लखनऊ, जनवरी 11 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। बीते पाँच दिनों में प्रदेश में 1.28 लाख लोगों ने मतदाता बनने को फॉर्म-6 भरा है। इसमें 1919 फॉर्म राजनीतिक दलों के बीएलए ने भरवाए हैं जबकि बाकी सभी फॉर्म लोगों की ओर से जमा किए गए हैं । ड्राफ्ट मतदाता सूची मंगलवार को जारी की गई थी। उसके बाद से मतदाता बनने को फॉर्म तेजी से आने शुरू हो गए हैं। दूसरी ओर इससे पहले 16.18 लाख लोगों ने फॉर्म -6 भरा था। ऐसे में अब तक कुल 17.46 लाख लोगों ने फॉर्म भरा है। 6 फरवरी तक मतदाता सूची पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है और 27 फरवरी तक आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। आगामी 6 मार्च को अंतिम मतदाता सूची जारी होगी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...