सीवान, सितम्बर 12 -- मैरवा। एक संवाददाता। मतदाता पुनरीक्षण का कार्य तीसरे चरण में चल रहा हुआ। नए मतदाता का नाम जोड़ने को लेकर गुरुवार को सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। डीसीएलआर कार्यालय से पहुंचे नवीन कुमार ने बीएलओ एप से फॉर्म 6, 7, 8 भरने के बारे में बताया गया। इसके साथ ही ऑनलाइन करने वाले मतदाता को एप से कैसे सत्यापन करेंगे उसके बारे जानकारी दी गई। मैरवा में 94 बूथ पर 625 मतदाताओ ने नया नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। बीएलओ के द्वारा 133 मतदाताओ को बीएलओ एप से सत्यापन किया गया है। हालांकि सत्यापन करने में हो रही समस्या को लेकर सत्यापन कार्य मे देरी हो रही है। नवीन कुमार ने बताया की फॉर्म 6 भरने के लिए एनेकचर डी ऑप्शन भरना जरूरी है। इसमे मतदाता का स्वयं का दस्तावेज, माता पिता का दस्तावेज और सिगेन्चर भरना जरूरी है। बीडीओ धनजंय कु...