हापुड़, दिसम्बर 26 -- पिलखुवा। चंडी मंदिर परिसर में सेवा एवं श्रद्धा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर के सुपुत्र एवं भाजपा नेता विकास तोमर ने जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता विकास तोमर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी नए भारत के निर्माण के सूत्रधार थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में सुशासन, विकास और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया। अटल जी की नीतियां और विचार आज भी देश की राजनीति और प्रशासन को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। विकास तोमर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का जीवन सादगी, संवेदनशीलता और सेवा भाव का प्रतीक था। उन्होंने समाज के अंतिम...