रांची, सितम्बर 23 -- रांची, संवाददाता। रिम्स में मंगलवार को एमबीबीएस और बीडीएस के नए बैच के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आरोहण 2025 का शुभारंभ किया गया। इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को फाउंडेशन कोर्स से संबंधित विस्तृत जानकारी देना, स्वास्थ्य देखभाल वितरण प्रणाली की समझ विकसित कराना और संस्थान के विभिन्न विभागों एवं केंद्रों से परिचित कराना है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को रिम्स के शैक्षणिक वातावरण, स्वास्थ्य सेवाओं की कार्यप्रणाली तथा संस्थागत गतिविधियों का अवलोकन कराया गया। वहीं, अभिभावकों के लिए भी संवाद का आयोजन हुआ, ताकि वे संस्थान की संरचना और अपने बच्चों की शैक्षणिक यात्रा को और बेहतर तरीके से समझ सकें। आयोजन में डीन डॉ शशि बाला सिंह, अपर निदेशक वाघमारे प्रसाद कृष्ण, डॉ शिव प्रिये, ईएमयू कोऑर्डिनेटर प्रो डॉ उ...