मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन में नए बैच के 300 से अधिक दारोगा को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। इसके लिए पुलिस लाइन में ही उनके ठहरने व प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी। इसके लिए मंगलवार को एसएसपी सुशील कुमार और सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। भवनों और अन्य सुविधाओं को ठीक कराने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्हें थानों में भी ट्रेनिंग दिलवाई जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...