मधुबनी, दिसम्बर 21 -- मधेपुर। मधेपुर निवासी भाजपा के वरीय नेता ज्योति झा ने भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक संजय सरावगी से पटना भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुलाकात कर मिथिला के परम्परा की तहत पाग व दोपटा से सम्मानित किया। साथ ही उनके सफल कार्यकाल होने की शुभकामना दी। भाजपा नेता ज्योति झा ने कहा कि पूर्व मंत्री संजय सरावगी जमीन से जुड़े हुए लोकप्रिय नेता हैं। मिथिला क्षेत्र से होने कारण उनके नेतृत्व में मिथिला संग-संग बिहार का और तेजी से विकास होगा। उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने से पार्टी को नई ऊंचाई मिलेगी व मिथिला का और बेहतर विकास होगा। उनके भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर केन्द्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...