गिरडीह, जून 14 -- गांडेय। गांडेय प्रखंड के आवास योजना ग्रामीण विभाग के प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार महतो ने शुक्रवार को गांडेय में अपना योगदान दिया। प्रखंड समन्वयक को गांडेय बीडीओ निशांत अंजुम ने योगदान करवाया। योगदान करने के बाद प्रखंड समन्वयक ने कहा कि क्षेत्र में अबुआ आवास और पीएम आवास के तहत निर्माणाधीन आवास को जल्द से जल्द पूर्ण कराना पहली प्राथमिकता होगी। बता दें कि गिरिडीह उपायुक्त के निर्देश पर गांडेय के प्रखंड समन्वयक पवन कुमार रश्मि और सन्नी कुमार का तबादला बगोदर और बगोदर के प्रखंड समन्वयक का तबादला गांडेय कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...