धनबाद, मई 27 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद रेल मंडल के नए डीआरएम अखिलेश मिश्रा ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कमल किशोर सिन्हा से पदभार लिया। शाम में पदभार ग्रहण समारोह के बाद डीआरएम कार्यालय सभागार में फेडरेशन ऑफ रेलवे ऑफिसर्स एसोसिएशन धनबाद डिवीजन की ओर से नए डीआरएम का स्वागत किया गया। साथ ही कमल किशोर सिन्हा को विदाई दी गई। अखिलेश मिश्रा धनबाद डिवीजन के 28वें डीआरएम हैं। मैकेनिकल कैडर से धनबाद मंडल में डीआरएम बनने वाले वे पहले अधिकारी हैं। अखिलेश की प्रतिनियुक्ति फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पर्सनल के रूप में थी। वे 1995 बैच के इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अधिकारी हैं। नए डीआरएम के समक्ष तीन वर्षों से लोडिंग में नंबर का ताज बरकरार रखने की चुनौती होगी। साथ ही धनबाद डिवीजन के...