दरभंगा, जनवरी 28 -- दरभंगा। सन 1949 में तत्कालीन दरभंगा महाराज डॉ. सर कामेश्वर सिंह की ओर से स्थापित कामेश्वर धार्मिक न्यास (केआरटी) की बागड़ोर गत 26 जनवरी को 77वें गणतंत्र दिवस पर युवराज कुमार राजेश्वर सिंह व कुमार कपिलेश्वर सिंह ने संभाला। केआरटी के अधीन देश-विदेश में कुल 108 मंदिर हैं। इनमें से कुछ मंदिर पाकिस्तान के लाहौर व बांग्लादेश के ढाका में भी हैं। दरभंगा राज परिवार के उत्तराधिकारी कुमार राजेश्वर सिंह व कुमार कपिलेश्वर सिंह ने ट्रस्टी का पदभार ग्रहण करने से पूर्व माधेश्वर परिसर स्थित रमेश्वरी श्यामा, लक्ष्मीश्वरी तारा, अन्नपूर्णा, रुद्रेश्वरी काली, कामेश्वरी श्यामा व माधवेश्वर महादेव से आशीष लेकर अपनी दादी महारानी अधिरानी कामसुंदरी साहिबा की समाधि पर जाकर उन्हें नमन किया। इसके बाद रामबाग परिसर स्थित अपनी कुलदेवी मां कंकाली के मंद...