नई दिल्ली, जनवरी 25 -- Vivo ने अपने यूजर्स को एक शानदार तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने एक स्मार्टफोन के लिए लेटेस्ट अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है। अगर आप भी वीवो फोन चला रहे हैं, तो आपके काम की खबर हो सकती है। दरअसल, जब वीवो ने OriginOS 6 के लिए अपना रोलआउट शेड्यूल अनाउंस किया था, तो उसने बताया था कि Vivo T4 5G को 2026 की पहली छमाही में Android 16 पर बेस्ड स्टेबल OriginOS 6 अपडेट मिलेगा। अब, एक्स पर शिनोबी नाम के एक यूजर द्वारा शेयर किए गए एक स्क्रीनशॉट की वजह से यह साफ हो गया है कि यह रोलआउट भारत में हो रहा है - हालांकि स्क्रीनशॉट में पूरा चेंजलॉग नहीं दिखाया गया है।अपडेट में सिक्योरिटी पैच भी यह अपडेट, वर्जन PD2456F_EX_A_16.1.11.2.W30, लगभग 726MB का है और इसमें जनवरी 2026 का सिक्योरिटी पैच शामिल है। एक खास बात यह है कि आप स्क्रीन के गोल...