नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- नया घर बनना अपने आप में बड़ा सौभाग्य है और उसका गृह प्रवेश तो जीवन का सबसे पवित्र पल होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर गृह प्रवेश सही मुहूर्त और सही विधि से किया जाए, तो घर में सुख-शांति, धन-वैभव और सकारात्मक ऊर्जा हमेशा बनी रहती है। आइए जानते हैं वो 7 सबसे जरूरी बातें, जिन्हें भूलकर भी नजरअंदाज ना करें।पूरा निर्माण खत्म होने के बाद ही करें गृह प्रवेश शास्त्रों में साफ लिखा है - अधूरा घर अशुभ होता है। प्लास्टर, पेंट, दरवाजे-खिड़कियां, बिजली-पानी सब पूरा हो जाए, तब ही गृह प्रवेश करें। अगर मजबूरी में पहले जाना पड़े, तो सिर्फ पूजा करके वापस आ जाएं, रात में रुकना वर्जित है। अधूरा घर वास्तु दोष पैदा करता है और परिवार पर मुसीबतें लाता है।मुख्य द्वार की सजावट मुख्य द्वार घर का मुख होता है। गृह प्रवेश से एक दिन पहले ही द...