संवाददाता, सितम्बर 21 -- यूपी के हमीरपुर में चाय पीने नहर बाईपास पर गए युवक को कार सवार छह दबंग उठाकर ले गए। दो घंटे तक बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की। घायल हालत में उसे कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर फेंककर फरार हो गए। ममेरे भाई की तहरीर पर छह नामजद लोगों पर एफआईआर हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जानकारी देते हुए कस्बे के फरसौलियाना निवासी जयनारायण पचौरी ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 8.30 बजे उसका ममेरा भाई शिवम पुत्र कृष्ण गोपाल नहर बाईपास स्थित टी-स्टॉल पर चाय पीने गया था। तभी कार सवार छह लोग आए और उसे कार में डालकर ले गए। इन लोगों का इरादा शिवम की हत्या करने का था। वहीं परिवार वाले शिवम की तलाश में जुट गए। दो घंटे बाद कार सवार शिवम को मारपीट कर कोतवाली गेट से चंद कदम की दूरी पर रोडवेज बस स्टैंड के पास फेंककर भाग गए हैं। यह ...