प्रयागराज, अगस्त 29 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। प्रदेश में नए महाविद्यालयों/संस्थानों की स्थापना और वर्तमान कॉलेजों में अतिरिक्त विषय/पाठ्यक्रम (बीएड को छोड़कर) शुरू करने की प्रक्रिया की जांच के लिए सरकार ने छह सदस्यीय नई समिति गठित की है। इस समिति की अध्यक्षता उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज करेंगे। सदस्यों में क्षेत्रीय उप शिक्षा अधिकारी वाराणसी, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के कुलसचिव, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के कुलसचिव, प्रो. विवेक कुमार सिंह (प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भय्या राज्य विश्वविद्यालय प्रयागराज) और वित्त नियंत्रक, उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज को शामिल किया गया है। समिति प्रस्तावित संस्थानों और नए विषयों की उपयोगिता व व्यावहारिकता की जांच कर एक माह के भीतर शासन को रिपोर्ट सौंपेगी। स...