हापुड़, अगस्त 31 -- हापुड़। पिलखुवा के सरस्वती मेडिकल कालेज में शनिवार को तीन नए अधिनियम भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस), भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों और विवेचकों को इन संशोधित अधिनियमों के तहत साक्ष्य संकलन और जांच प्रक्रिया में दक्षता बढ़ाना रहा। फारेंसिक जांच के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यशाला में गाजियाबाद के निवाड़ी स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला से आए मुख्य वक्ता डाक्टर अरविंद कुमार ने राजपत्रित अधिकारियों और विवेचकों को नए कानूनों की बारीकियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने साक्ष्य संकलन, फारेंसिक जांच और विवेचना से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश के बारे में जानकारी ...