नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- OnePlus अपने पॉपुलर नेकबैंड को नए अंदाज में लॉन्च करने की तैयारी में है। हमे बात कर रहे हैं OnePlus Bullets Wireless Z3 की। यह ऑडियो डिवाइस पहले से ही भारतीय बाजार में मौजूद हैं और कंपनी अब इसे नए कलर वेरिएंट मं लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। खुद कंपनी ने एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए इसके एक झलक दिखाई है। कंपनी ने एक टीजर इमेज जारी की है, जिसकी टैगलाइन 'फ्रेश कोट, सेम नोट' है। बता दें कि इसे जून 2025 में भारत में लॉन्च किया गया था, उस समय इसे दो कलर में लाया गया था। इन वायरलेस नेकबैंड-स्टाइल ईयरफोन के बारे में दावा है कि ये एक बार चार्ज करने पर 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ देते हैं। इनमें 12.4 एमएम ड्राइवर्स लगे हैं और ये AI-पावर्ड कॉल नॉइज कैंसिलेशन सपोर्ट करते हैं। इसमें मैग्नेटिक ईयरबड्स, फिजिकल फंक्शनल बटन, IP55 र...