नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- अपने दमदामर साउंड वाले ऑडियो डिवाइस के लिए पॉपुलर सेनहाइजर ने भारत में अपने ACCENTUM Open ट्रू वायरलेस ईयरबड्स के लिए एक नया सकुरा पिंक कलर ऑप्शन लॉन्च किया है। यह नया कलर वेरिएंट लाइनअप में पहले से मौजूद ब्लैक और क्रीम कलर वेरिएंट को जॉइन करेगा। कलर के अलावा, इसके डिजाइन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इसकी कीमत भी वही रहेगी। दावा है कि कि इसमें 28 घंटे का प्लेटाइम मिलता है। चलिए एक नजर डालते हैं इसकी खासियत पर...ACCENTUM Open ईयरबड्स की खासियत ACCENTUM Open में ओपन ईयर डिजाइन है जो कान की नली के बाहर रहता है। इससे यूजर्स म्यूजिक सुनते समय या कॉल करते समय अपने आस-पास की आवाजें भी सुन सकते हैं और माहौल से जागरूक रह सकते हैं। हर ईयरबड का वजन 4.35 ग्राम है और इसमें कस्टम 11 एमएम डायनेमिक ड्राइवर लगा है। ...