नई दिल्ली, जनवरी 20 -- Panth Infinity share: बाजार में बिकवाली वाले माहौल के बीच मंगलवार को कुछ पेनी शेयर रॉकेट की तरह बढ़े। ऐस ही एक पेनी शेयर पंथ इन्फिनिटी है। सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को पंथ इन्फिनिटी शेयर की कीमत 8.73 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 8.82% उछलकर 9.50 रुपये पर पहुंच गई। शेयर में यह तेजी मैनेजमेंट से जुड़ी एक खबर की वजह से आई है।क्या है मैनेजमेंट मे बदलाव? पंथ इन्फिनिटी ने 19 जनवरी 2026 को बोर्ड मीटिंग में पुरव भारतभाई पटेल को कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त करने की मंजूरी दी है। यह नियुक्ति 19 जनवरी 2026 से प्रभावी है और 5 वर्ष की अवधि के लिए है, जो शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। पटेल बी.कॉम स्नातक हैं और बुलियन, एग्रो कमोडिटी ट्रेडिंग तथा डीलिंग में अनुभवी हैं, जिससे उन्हें कमोडिटी मार्केट्स की व्यावहा...