हमीरपुर, दिसम्बर 20 -- राठ, संवाददाता। लखीमपुर खीरी के बेलरायां से शुरू होकर जनपद सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, औरैया, जालौन, राठ-हमीरपुर होते हुए पनवाड़ी-महोबा तक उप्र राज्य राजमार्ग संख्या 21 जिसकी लम्बाई लगभग 385.46 किमी है। इसे नए एक्सप्रेस-वे के रूप में विकसित किया जाए। विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता ने सरकार को पत्र के माध्यम से मांग की है कि इस एक्सप्रेस-वे को दुधवा नेशनल पार्क से जोड़ते हुए भारत-नेपाल बार्डर के गौरीफन्टा स्थल से शुरू करके प्राचीनतम पौराणिक स्थल नैमिशारण्य होते हुए पनवाड़ी-महोबा के स्थान पर झांसी जिला जोड़ते हुए ओरछा तक बनाया जाना बेहतर होगा। प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे बनने की दशा में यह गंगा एक्सप्रेस-वे एवं आगरा एक्सप्रेस-वे से सीधे जुड़ जायेगा तथा इस एक्सप्रेस-वे में काफी भाग बुलन्देखण्ड एक्सप्रेस-वे के रूप में पूर्व से ही निर...