गंगापार, दिसम्बर 26 -- बीआरसी परिसर सोरांव में शुक्रवार को गंगापार क्षेत्र के समस्त विकास खंडों के दिव्यांग बच्चों के लिए जनपद स्तरीय दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अभय श्रीवास्तव उपनिदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण प्रयागराज मंडल एवं विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में गंगापार के विभिन्न ब्लाक से आए 250 दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, हियरिंग एड, कैलिपर्स, सीपी चेयर, रोलेटर, बैसाखी सहित विभिन्न सहायक उपकरण वितरित किए गए। उपकरण वितरण में एलिम्को कानपुर की तकनीकी टीम द्वारा बच्चों एवं अभिभावकों को उपकरणों के सही उपयोग की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि...