मुरादाबाद, दिसम्बर 30 -- मुरादाबाद। परिषदीय स्कूलों में डिजिटल शिक्षा को और प्रभावी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। जनपद के स्कूलों में स्थापित स्मार्ट क्लासेज को अब आधुनिक ऑडियो विजुअल (एवी) सेटअप से लैस किया जाएगा। इनमें केवल एलसीडी या प्रोजेक्टर ही नहीं, बल्कि स्पीकर, माइक्रोफोन, डिजिटल डिस्प्ले और स्ट्रीमिंग सुविधाएं भी शामिल होंगी। इससे पढ़ाई अधिक रोचक और प्रभावी होगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने जनपद के 204 परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज स्थापित की हैं। इनमें कक्षा एक से आठ तक का पाठ्यक्रम दीक्षा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध है। गणित, विज्ञान समेत अन्य विषयों के आडियो-वीडियो कंटेंट से बच्चों को विषय समझने में आसानी होगी। विभाग इन्हें और आधुनिक बनाने की तैयारी कर रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने बताया कि ए...