नई दिल्ली, अगस्त 1 -- वोल्वो कार इंडिया ने अपनी पॉपुलर लग्जरी एसयूवी XC60 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। यह अपडेट मौजूदा जेनरेशन का लगभग तीन साल बाद आया है और इसके ग्लोबल डेब्यू के करीब पांच महीने बाद भारत में लॉन्च किया गया है। वोल्वो की यह कार सीधे तौर पर मर्सिडीज GLC, BMW X3 और ऑडी Q5 जैसी लग्जरी SUVs को टक्कर देती है। कंपनी ने नई XC60 की एक्स-शोरूम कीमत 71.90 लाख रुपये रखी है। आइए जानते हैं एसयूवी के फीचर्स और पावरट्रेन के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी है डिजाइन वोल्वो की इस एसयूवी के एक्सटीरियर में हल्के-फुल्के कॉस्मेटिक अपग्रेड और कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। हालांकि, कार के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि एसयूवी में नई ग्रिल को डायगोनल स्लैट डिजाइन दिया गया है। जबकि आगे की तरफ नए बंपर व एलॉय व्हील्स लगे हैं। र...