नई दिल्ली, जनवरी 14 -- बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइन-अप को और मजबूत करते हुए नए बजाज चेतक C25 (Bajaj Chetak C25) को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 91,399 रुपये रखी गई है, जो इसे मिड-रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एक आकर्षक विकल्प बनाता है। न्यू चेतक C25 उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर लाया गया है, जो भरोसेमंद ब्रांड, बेहतर बिल्ड क्वॉलिटी और अच्छी रेंज चाहते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 7-सीटर, सेडान और वैन सेगमेंट में मारुति की 3 नंबर-1 कार, इस महीने मिल रहीं सस्तीनए टच के साथ क्लासिक लुक डिजाइन की बात करें तो बजाज चेतक C25 (Bajaj Chetak C25) में वही नियो-रेट्रो स्टाइल देखने को मिलता है, जिसके लिए चेतक जानी जाती है। इसमें हॉर्सशू शेप LED हेडलैंप, सिंपल और क्लीन एप...