नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- Amazfit ने T-Rex 3 Pro का नया 44mm वर्जन लॉन्च कर दिया है। यह मौजूदा 48mm मॉडल से छोटा और हल्का ऑप्शन है। इसकी एंट्री अभी चीन में हुई है। इसके लॉन्च के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। उम्मीद की जा रही है कि यह ग्लोबल मार्केट में भी जल्द लॉन्च होगा। वॉच का नया वर्जन आर्कटिक गोल्ड और ब्लैक गोल्ड रंगों में उपलब्ध है। टी-रेक्स 3 प्रो 44mm का डाइमेंशन 44.8 x 44.8 x 13.2 mm है और स्ट्रैप के बिना इसका वजन 46.8 ग्राम है। फाइबर प्लास्टिक केस, ग्रेड 5 टाइटेनियम बेजल और बटन के साथ यह चार फिजिकल बटन के लैस है। यह अपनी सीरीज के मजबूत लुक को भी बरकरार रखता है। यह स्मार्टवॉच 10 एटीएम तक वाटर-रेजिस्टेंट है और इसमें एक माइक्रोफोन, स्पीकर और लीनियर मोटर शामिल है।AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले वॉच में कंपनी 1.32 इंच का A...