नई दिल्ली, जून 2 -- टोयोटा ने अपनी मशहूर और पावरफुल SUV फॉर्च्यूनर (Fortuner) का नया वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। ये नया मॉडल अब माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जिससे ये पहले से ज्यादा माइलेज देगी और ड्राइव भी ज्यादा स्मूद होगी। इस नई तकनीक को टोयोटा ने 'Neo Drive' नाम दिया है। इसकी कीमत 44.72 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति फ्रोंक्स खरीदने का बढ़िया मौका, 28% की जगह सिर्फ 14% ही लग रहा टैक्सइस माइल्ड हाइब्रिड फॉर्च्यूनर में नया क्या? टोयोटा ने इसमें वही दमदार 2.8-लीटर का डीजल इंजन रखा है, जो 204hp की पावर और 500Nm का टॉर्क देता है। लेकिन, अब इसमें एक 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम जुड़ा है, जिसमें एक बेल्ट-इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर और लिथियम-आयन बैटरी शामिल है। ...