नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- TVS मोटर्स की रेडर 125 भारतीय बाजार में हिट हो चुकी है। ऐसे में कंपनी इस मोटरसाइकिल को और भी बेहतर बनाने पर काम कर रही है। 2025 TVS रेडर 125 में कई नए फीचर्स और इक्युपमेंट के साथ-साथ नए कलर्स और ग्राफिक्स सहित कई चेंजेस किए गए हैं। ऑफिशियली लॉन्च से पहले ही इसकी नई यूनिट शोरूम में पहुंचने लगी हैं। इस सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प ने एक्सट्रीम 125R, बजाज ने पल्सर N125, होंडा CB125 हॉर्नेट और बजाज पल्सर NS125 से होता है। स्पोर्टी 125cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में अलग-अलग ब्रांड खुद को अलग दिखाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। होंडा का तरीका USD टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, TFT स्क्रीन, टाइप-C पोर्ट और अन्य खूबियों के साथ एक प्रीमियम लुक प्रदान करना है। हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही लॉन्च होने वाली 2025 एक्सट्रीम 125R में क्रूज कंट्...