नई दिल्ली, अगस्त 20 -- 125cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में अब मुकाबला और भी तगड़ा हो गया है। हीरो (Hero) ने अपनी नई ग्लेमर X 125 (Glamour X 125) लॉन्च कर दी है, जिसमें इतने हाई-टेक फीचर्स हैं कि यह सीधे TVS Raider 125 (TVS रेडर 125) को टक्कर देती है। आइए जानते हैं दोनों बाइक्स में क्या-क्या खास है और कौन सी बाइक आपके लिए ज्यादा वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकती है। यह भी पढ़ें- अब मारुति की ये कार हो गई और भी बेहतरीन, सेफ्टी फीचर्स में भी हुआ इजाफाफीचर्स की जंग हीरो ग्लेमर X (Hero Glamour X) इंडिया की पहली 125cc बाइक है, जिसमें क्रूज कंट्रोल दिया गया है। इसमें 3 राइडिंग मोड ईको (Eco), रोड (Road) और पावर (Power) मिलते हैं। इसमें पैनिक ब्रेक अलर्ट फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें अचानक ब्रेक लगाने पर इंडिकेटर फ्लैश मिलता है। इसमें 4.2-इंच मल्टी-कलर ड...