नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- Lyne Originals भारत में अपने पांच नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है। नए प्रोडक्ट्स की लिस्ट में लांसर 19 स्मार्टवॉच, कूलपॉड्स 17 ब्लूटूथ इयरबड्स, कूलपॉड्स 16 ब्लूटूथ इयरबड्स, चैंबर 18C प्रो फास्ट चार्जर और चैंबर 17C प्रो फास्ट चार्जर (दोनों केबल के साथ) शामिल हैं। कंपनी के ये नए प्रोजक्ट जबर्दस्त प्राइसिंग के साथ आते हैं। इनकी शुरू 249 रुपये से होती है और इनमें को सबसे महंगा प्रोडक्ट है उसकी कीमत 1500 रुपये से भी कम है। सभी नए प्रोडक्ट सेल के लिए देश भर में लीडिंग ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं इन प्रोडक्ट्स के बारे में।लांसर 19 स्मार्टवॉच लांसर 19 स्मार्टवॉच में 1.83-इंच का डिस्प्ले दिया गया है। जरूरी कंट्रोल और नोटिफिकेशन के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी दी गई है। वॉच की बैटरी पावरफुल है। दाव...