नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- अब आपकी UPI आइडी से बच्चे, बुजुर्ग और स्टाफ के लोग भी पेमेंट कर सकेंगे, जिससे उन्हें छोटे-छोटे खर्चों के लिए आप पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि NPCI BHIM सर्विसेज लिमिटेड (NBSL) ने मंगलवार (25 नवंबर) को BHIM पेमेंट्स ऐप पर UPI सर्किल फुल डेलीगेशन सुविधा शुरू करने की घोषणा की है। इससे प्राइमरी यूजर्स अपने भरोसेमंद कॉन्टैक्ट्स को अपनी तरफ से 15,000 रुपये तक के यूपीआई पेमेंट करने के लिए ऑथराइज कर सकेंगे। यह कदम उन सीनियर सिटिजन्स के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है, जिनके अपने बैंक अकाउंट हैं, लेकिन वे अक्सर डिजिटल पेमेंट करने से हिचकिचाते हैं। साथ ही, ऐसे युवा लोगों के लिए भी यह कदम बहुत बड़ा बदलाव लाएगा जो अपने रोजाना के या पढ़ाई के खर्चों को सुरक्षित, पेरेंट-कंट्रोल्ड एक्सेस के सा...