सोनभद्र, जनवरी 21 -- अनपरा,संवाददाता। आरएलआई विंध्याचल ने नई श्रम संहिताएं विषय पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें चारों समेकित श्रम संहिताओं तथा उनके कार्यस्थल पर प्रभावों के प्रति लोगों में जागरूक किया गया। चार बैचों में आयोजित इस प्रशिक्षण में विंध्याचल, सिंगरौली एवं रिहंद से आए कर्मचारी, एसएमसी सदस्य एवं कर्मचारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं वक्ता अमर नाथ वर्मा, पूर्व कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन), एनटीपीसी व संजीब कुमार साहा, परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अपने संबोधन में श्री साहा ने वैधानिक जागरूकता के महत्व पर बल देते हुए कहा कि नई श्रम संहिताओं की समझ, बदलते औद्योगिक परिवेश में अनुपालन सुनिश्चित करने तथा श्रम संबंधी मुद्दों के प्रभावी प्रबंधन के लिए अत्यंत आवश्यक है। ए. ...