मुंगेर, सितम्बर 22 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि सरस्वती विद्या मंदिर, दौलतपुर जमालपुर में विद्यालय प्रशासन के साथ विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद के प्रमुख सदस्यों की बैठक रविवार को संपन्न हुई। बैठक में शिक्षा क्षेत्र में नई क्रांति तथा गुणात्मक सुधार पर बल दिया गया। यह बैठक न केवल पूर्व छात्रों के बीच भावनात्मक एकजुटता का प्रतीक बनी, बल्कि राष्ट्र निर्माण में युवा पीढ़ी को संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करने के संकल्प को मजबूत करने का मंच साबित हुई। पूर्व छात्रों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम ने क्षेत्रीय शिक्षा परिदृश्य को एक नई दिशा देने का वादा किया है। बैठक की शुरुआत मां सरस्वती के वंदना से हुई। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य छठु साह ने कहा कि विद्या भारती के पूर्व छात्र ही इस संगठन की असली पूंजी हैं। हमारा उद्देश्य केवल डिग्री वितरण ...