महाराजगंज, सितम्बर 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आनंदनगर-घुघली वाया महराजगंज नई रेल लाइन परियोजना के कार्य में तेजी आ गई है। रेल प्रशासन और उप भूमि अध्याप्ति अधिकारी की ओर से उन मकान मालिकों को नोटिस चस्पा किया गया है, जिनके मकान इस परियोजना की जमीन में आ रहे हैं। नोटिस में साफ कहा गया है कि मकान स्वामी आवश्यक प्रपत्र जमा कर मुआवजा प्राप्त कर लें और जल्द से जल्द मकान खाली कर दें ताकि निर्माण कार्य बाधा रहित तरीके से शुरू हो सके। इस रेल परियोजना में अब तक 38 गांवों की भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसमें प्रभावित परिसंपत्तियों का भी अधिग्रहण किया जा रहा है। इन 38 गांवों में अधिग्रहीत भूमि का कुल 666 करोड़ रुपए का अवॉर्ड तैयार किया गया है, जिसमें से 65 फीसदी मुआवजा राशि का भुगतान हो चुका है। इसके अलावा छह गांव खजुरिया, महदेवा, ...