चंदौली, जनवरी 20 -- पड़ाव। पीडीडीयू-वाराणसी रेल खंड पर नई तीसरी और चौथी लाइन बनाये जाने का प्रस्ताव है। वही रेलवे लाइन निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो गया है। इस क्रम में जलीलपुर गांव के समीप दर्जनों की संख्या में रेलवे लाइन की जद में आने वाले कच्चा और पक्का मकानों को हटाने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए उक्त मकानों को हटाने के लिए नोटिस चस्पा किया गया। वही निर्धारित समय पर अतिक्रमण नहीं हटये जाने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई किया जाएगा। पीडीडीयू-वाराणसी के मध्य रेल प्रशासन नई तीसरी और चौथी रेलवे लाइन का निर्माण कार्य कर रहा है। यह नई रेलवे लाइन 15 किमी तक बनेगा। इस क्रम में रेल प्रशासन व्यासनगर स्टेशन के आसपास पेड़ काटने के साथ ही सफाई का कार्य करने में जुटा है। वहीं रेल पटरी किनारे मिट्टी खुदाई और समतलीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया। समतलीकर...