हल्द्वानी, जनवरी 22 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता एवं आश्वासन केंद्र में 'एनएएसी में नए मैट्रिक्स और चुनौतियां' विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। इसमें विवि के संकाय सदस्यों को राष्ट्रीय प्रत्यायन एवं मूल्यांकन परिषद (एनएएसी) की प्रस्तावित नई प्रक्रिया के बारे में बताया गया। महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय, बड़ौदा के प्रो. अंकुर सक्सेना ने सिफारिशों के आधार पर उच्च शिक्षा संस्थानों की मूल्यांकन प्रणाली में आ रहे बदलावों पर जानकारी दी। प्रो. सक्सेना ने बताया कि अब पारंपरिक ग्रेडिंग की जगह दो-चरणीय व्यवस्था लागू की जा रही है। अध्यक्षता सीआईक्यूए के निदेशक प्रो. गिरिजा प्रसाद पांडे, संचालन डॉ. नीरजा सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...