शाहजहांपुर, दिसम्बर 28 -- तिलहर। सड़क किनारे नई मजार बनाने की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। जांच में पुरानी मजार में रंगाई पुताई करना पाया गया। तमाम भीड़ लग जाने पर पुलिस ने कड़ी हिदायत दी। मौजमपुर पुलिस चौकी के निकट अस्पताल रोड पर स्थित एक पुरानी मजार के पड़ोस में नई मजार बनाए जाने की शिकायत की गई थी। शिकायत पर प्रभारी कोतवाल सुनील यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच पड़ताल की। मजार को लेकर वहां तमाम लोग जमा हो गए। मजार से संबंध रखने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को गूगल पर मजार के पुराने फोटो दिखाकर तथा आसपास के लोगों से जानकारी कराई। प्रभारी कोतवाल सुनील यादव ने बताया कि पुरानी मजार की साफ सफाई कराकर रंगाई पुताई कराई गई है। कोई नई मजार का निर्माण नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...