प्रयागराज, जून 6 -- परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में नई शिक्षक भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर 28 मई से प्रदर्शन कर रहे डीएलएड उत्तीर्ण और टीईटी/सीटीईटी पास अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को महाधरना दिया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने आयोग के दोनों गेट को घेर लिया और पूरे दिन जमकर नारेबाजी की। अभ्यर्थियों ने कहा कि जब तक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं होता तब तक धरने का समापन नहीं होगा। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग की ओर से लगातार झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। 28 मई को महाधरना के दौरान प्रशासन की मौजूदगी में आयोग के प्रतिनिधियों ने दस दिन का समय मांगा था जो छह जून को पूरा हो चुका है। धरना देने वालों में रजत सिंह, विनोद पटेल, सुनील यादव, रोहित तिवारी, विनय सिंह, लवकुश मौर्या, आकाश पटेल, अर्चना देवी, खुश्बू पां...