नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- फेस्टिव सीजन के मौके पर GST में कटौती से कारों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। ऐसे में कई कंपनियां इस सीजन अपनी नई कार भी मार्केट में ला रही हैं। अक्टूबर में कई कारों के नए मॉडल तो कई एकदम न्यू कार मार्केट में एंट्री करने वाली हैं। इस लिस्ट में महिंद्रा, निसान, स्कोडा, सिट्रोन और मिनी जैसी कंपनियों के मॉडल शामिल हैं। ऐसे में आप इस महीने अपने लिए नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब एक बार इस लिस्ट को देख लेना चाहिए। 1. 2025 महिंद्रा बोलेरो/बोलेरो नियोमहिंद्रा बोलेरो सीरीज को जल्द ही मॉडल ईयर के हिसाब से अपडेट किया जाएगा। डीलरशिप से मिले फोटोज से इन SUV में बड़े बदलावों की पुष्टि हुई है। हालांकि, कीमत को लेकर ऑफिशियली टाइम लाइन का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन आने वाले दिनों में इसके होने की संभावना ह...