गोपालगंज, जनवरी 21 -- -चार दिनों से चल रहा मशीनों की शिफ्टिंग का काम -मजबूरी में निजी जांच केंद्रों से एक्सरे करा रहे मरीज गोपालगंज, नगर संवाददाता मॉडल सदर अस्पताल की नई बिल्डिंग में पिछले चार दिनों से एक्सरे मशीन की शिफ्टिंग का काम चल रहा है। शिफ्टिंग की प्रक्रिया लंबी खिंचने के कारण अस्पताल परिसर में किसी भी मरीज का एक्सरे नहीं हो पा रहा है। इससे इलाज के लिए आने वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरी में उन्हें बाहर के निजी जांच केंद्रों से एक्सरे कराना पड़ रहा है। जिससे समय के साथ अतिरिक्त खर्च भी बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि नई बिल्डिंग में जांच सुविधाएं शुरू करने की तैयारी के तहत एक्सरे यूनिट को स्थानांतरित किया जा रहा है, लेकिन काम समय पर पूरा नहीं हो सका है। स्थिति यह है कि चार दिन बीत जाने के बाद भी एक्सरे ...