पीलीभीत, जून 10 -- डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने एक नई सांस्कृतिक परंपरा की ओर कदम उठाया है। डीएम ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि वह अपना जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ, सामाजिक और आध्यात्मिक आयोजनों को पारंपरिक होटलों या पार्टी स्थलों की बजाय स्थानीय गौशालाओं में मनाएं। गौशाला में जन्मदिन मनाना, हवन पूजन के माध्यम से आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त होती है। गौसेवा के लिए पुण्य अर्जित करना है। यह पहल न सिर्फ हमारी संस्कृति का सम्मान है। बल्कि समाज में सेवा और सहभाव का संदेश भी देती है। बताया कि गौसेवा की सेवा न केवल धर्म है। बल्कि यह मानवता का कर्तव्य भी है। जीवन के पावन अवसरों को गौशालाओं से जोड़े और पुण्य के सहभागी बनें। गौशाला में पूजा पाठ, हवन पूजन से घर परिवार में शुभता, आध्यात्मिक शांति एवं सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। जिला प्रशासन की ओर से जनपदवास...