बोकारो, अक्टूबर 10 -- करगली, प्रतिनिधि। सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र अंतर्गत कारो परियोजना रोड सेल कमेटी ने कोल इंडिया लिमिटेड की नई नीति के विरोध में शुक्रवार को एकदिवसीय कोयला सेल बंद कर दिया। कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि कोल इंडिया की नई नीति लागू होने से कोयलाधारकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। कहा कि नई नीति लागू होने पर रोड सेल के ट्रकों के कोयले की क्वॉलिटी जांच की जानी है। क्वालिटी जांच के बाद ही कोयले का दाम तय कर कोयला धारक से लिया जाएगा। कोयलाधारकों ने कहा कोयले की क्वॉलिटी जांच के बाद ही कंपनी रेट तय कर ई-आक्सन के माध्यम से बेचा जाता है। ऐसे में इस नई नीति को रद्द करने की मांग की। कमेटी ने सीसीएल सीएमडी सहित निदेशक विक्रय, महाप्रबंधक विक्रय और महाप्रबंधक बीएंडके प्रक्षेत्र को पत्र लिखकर सात दिनों के भीतर फैसला करने की म...