नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- Lenskart Solutions Ltd Share Price: चश्मा बनाने वाली कंपनी लेंसकार्ट के शेयरों में आज शुक्रवार को करीब 4 प्रतिशत की तेजी सुबह ही देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में उछाल ऐसे समय में देखने को मिला है जब कंपनी कल यानी 29 नवंबर को तिमाही नतीजों का ऐलान करेगी। लेंसकार्ट के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर जेफरिज भी बुलिश हैं। ब्रोकरेज हाउस ने BUY रेटिंग दी है। जेफरिज ने 500 रुपये का टारगेट प्राइस लेंसकार्ट के शेयरों के लिए रखा है। जोकि गुरुवार की क्लोजिंग 407.70 रुपये से 23 प्रतिशत अधिक है। बता दें, आज शुक्रवार कों लेंसकार्ट के शेयर बीएसई में 415 रुपये के लेवल पर खुलने के बाद दिन में 423.45 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। यह भी पढ़ें- मीशो ने आईपीओ के लिए 105-111 रुपये सेट किया प्राइस, 3 दिसंबर हो रहा ओपनब्रोकरेज ने क्...