नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- Meesho Share Price: बुधवार को शेयर बाजार में लिस्ट हुई कंपनी मीशो के शेयरों में आज फिर से तेजी देखने को मिली है। गुरुवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 4 प्रतिशत की उछाल हासिल करने में सफल रहे हैं। इस तेजी के पीछे की वजह से मीशो की तरफ से किया गया ऐलान है। कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि राइट्स इश्यू के जरिए 2980 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट करेगी। बता दें, मीशो के शेयर बीएसई में आज गुरुवार को 175 रुपये के लेवल पर खुला था। 4 प्रतिशत की उछाल के बाद कंपनी के शेयर 176.80 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था। यह भी पढ़ें- पहले दिन ही IPO ने दिया झटका, टूटकर 52 रुपये पर आया शेयर, लगा लोअर सर्किटसब्सिडियरी में निवेश करेगी कंपनी मीशो ने 10 दिसंबर को एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि वह 2890 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट अप...