नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- हालिया लिस्टेड कंपनी EPACK Prefab Technologies को लेकर और बड़ी खबर सामने आई है। इस नई नवेली कंपनी को 130 करोड़ रुपये का काम मिला है। कंपनी को यह काम अवाडा वेंचर्स ने दिया है। इस वर्क ऑर्डर के तहत कंपनी को ग्लास फैक्ट्री को डिजाइन, फैब्रिकेशन, सप्लाई आदि का काम करना है। बता दें, कंपनी इसी महीने शेयर बाजार में डेब्यू किया है।शुक्रवार को करीब 20% चढ़ा था शेयर कल यानी शुक्रवार को यह कंपनी शेयर बाजारों में 238.10 रुपये के लेवल पर ओपन हुई थी। कंपनी के शेयरों का भाव दिन में 19.75 प्रतिशत यानी करीब 20 प्रतिशत की उछाल के बाद 278 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गया। मार्केट के क्लोजिंग के टाइम पर EPACK Prefab Technologies के शेयरों का भाव बीएसई में 15 प्रतिशत की तेजी के साथ 268.40 रुपये के लेवल पर था। यह भी पढ़ें- LIC ने इन 2 ...