गोरखपुर, जनवरी 20 -- गोरखपुर। सिविल लाइंस स्थित निपाल क्लब परिसर में नई दिशा फाउंडेशन द्वारा मंगलवार को आयोजित 51 कन्याओं का सामूहिक विवाह आयोजित किया गया। सिंह सनातन सेवाश्रम ट्रस्ट के पीठाधिश्वर आचार्य अभ्यानंद जी महाराज के वैदिक मंत्रोच्चार और शहनाइयों की गूंज के बीच सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। बैंड-बाजे की मधुर धुनों के साथ जैसे ही बरात मुख्य द्वार पर पहुंची, पूरा परिसर उत्सव में डूब गया। एक साथ 51 दूल्हे, पारंपरिक परिधानों में सजे, जब बरात लेकर पहुंचे तो उपस्थित लोगों ने फूलों की वर्षा, माला और तिलक से उनका स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नई दिशा फाउंडेशन की संस्थापिका सुधा मोदी ने भावुक स्वर में कहा कि "बेटियां किसी भी दृष्टि से अभिशाप नहीं, बल्कि परिवार और समाज की सबसे बड़ी शक्ति हैं। कन्यादान महादान है और सामूहिक विवाह जै...