नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- राजधानी के सबसे प्रमुख स्टेशन नई दिल्ली में पुनर्विकास कार्य शुरु हो चुका है। पहले चरण में पहाड़गंज दिशा से पुनर्विकास कार्य शुरु किया गया है। वहीं आने वाले दिनों में प्लेटफॉर्म पर भी काम किया जाएगा। इसकी वजह से स्टेशन पर रेलगाड़ियों के परिचालन की क्षमता पर भी असर पड़ने की संभावना है।इसे ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली स्टेशन से 16 गाड़ियों को शकूर बस्ती और सफदरजंग जबकि पुरानी दिल्ली से 8 गाड़ियों को शकूर बस्ती स्टेशन रेलवे स्टेशन स्थानांतरित करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को दिया गया है। बोर्ड से मंजूरी मिलते ही इन्हें स्थानांतरित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य तेजी से चल रहा है। आरएलडीए द्वारा पहाड़गंज दिशा से काम शुरु किया जा चुका है और प्लेटफॉर्म संख्या एक पर मौजूद स्टॉल...