नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- यात्रियों की बढ़ती भीड़ और रेल यातायात के दबाव को देखते हुए इंडियन रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को बड़े स्तर पर रीडेवलप करने की योजना तैयार की है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत NDLS को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा, ताकि भविष्य की जरूरतों को पूरा किया जा सके। इस योजना का मकसद साल 2030 तक ट्रेनों की ओरिजिनेटिंग क्षमता को दोगुना करना है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, उत्तरी रेलवे के प्रशासनिक नियंत्रण में आता है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरी रेलवे के मुताबिक, प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 16 के पास स्थित मौजूदा स्टेशन भवनों को गिराकर उनकी जगह दो नए हाइटेक स्टेशन भवनों को बनाया जाएगा। नए भवनों का कुल बिल्ट-अप एरिया लगभग 1,09,000 वर्ग मीटर होगा। ये परिसर मौजूदा 17,274 वर्ग मीटर...