मुरादाबाद, अक्टूबर 5 -- नई दिल्ली में केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय के कार्यालय पर रविवार को आयोजित प्रदर्शनी में मुरादाबाद के हस्तशिल्प उत्पादों ने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया। इसमें मुरादाबाद के शिल्पकार इकराम हुसैन ने हस्तशिल्प उत्पादों का स्टाल लगाने के साथ ही उत्पादों पर मुरादाबाद की खास नक्काशी गढ़ने का लाइव डेमो भी प्रस्तुत किया। इकराम ने बताया कि मंत्रालय में कार्यरत अधिकारियों के साथ ही कई विदेशी लोग भी प्रदर्शनी में पहुंचे और हस्तशिल्प उत्पादों को देखकर इन्हें पसंद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...