मोतिहारी, जून 10 -- बंजरिया। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में बंजरिया की मृतक बेबी कुमारी के परिजन को सोमवार को अनुदान राशि मिला है। यह बिहार सरकार से मिलने वाले मुआवजे की राशी है। अनुदान राशि मृतक बेबी कुमारी की माता गायत्री देवी को जिला नजारत शाखा से मिला है। महाकुंभ के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को हुए भगदड़ में मरने के बाद बिहार के लोगो के लिए मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि बिहार सरकार के तरफ से सभी मृतक के परिजन को दो दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। यह राशि घटना के करीब चार महीने बाद मृतक के परिजन को मिला है। बताते चले कि महाकुंभ जाने के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मृत बेबी अपनी चाची और चचेरी बहन खुशी के साथ कुम्भ प्रयागराज जा रही थी। स्टेशन पर हुई भगदड में उसकी जान चली गई। जबकि उसकी चचेरी बहन घायल हो गई ...