धनबाद, जुलाई 8 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता नई दिल्ली स्टेशन के पुनर्विकास के मद्देनजर तेजी से ट्रेनों को नई दिल्ली की जगह दिल्ली के दूसरे टर्मिनल स्टेशनों पर रोकने का निर्णय लिया जा रहा है। रेलवे ने नौ जोड़ी ट्रेनों को नई दिल्ली की जगह शकूर बस्ती स्टेशन तक चलाने का निर्णय लिया है। इसमें धनबाद और जसीडीह होकर चलने वाली पूर्वा एक्सप्रेस भी शामिल है। 15 अगस्त से पहले पूर्वा एक्सप्रेस का ठहराव नई दिल्ली से बदल कर शकूर बस्ती तक कर दिया जाएगा। शकूर बस्ती से पूर्वा हावड़ा के लिए चलेगी। शकूर बस्ती स्टेशन नई दिल्ली स्टेशन से करीब 13 किलोमीटर दूर है। इससे पहले रेलवे ने पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को नई दिल्ली की बजाय आनंद विहार से चलाने की घोषणा की थी। उत्तरी दिल्ली जिले में स्थित शकूर बस्ती से पंजाबी बाग पश्चिम और शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन नजदीक है।

हिंदी...