बरेली, दिसम्बर 14 -- बरेली। बीडीए की प्रस्तावित नई टाउनशिप को लेकर किसानों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। प्राधिकरण की पहले मुआवजा, फिर जमीन नीति के चलते किसान स्वेच्छा से अपनी जमीन देने के लिए आगे आ रहे हैं। शुरूआती चरण में दो किसानों को उनकी जमीन के बदले 2.31 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है। पीलीभीत रोड किनारे बसाई जा रही नई टाउनशिप के लिए किसान जमीन देने और लोग प्लॉट, आवास लेने में रूचि दिखा रहे हैं। यह नई टाउनशिप 267.1925 हेक्टेयर भूमि पर विकसित की जानी है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से चल रही है। बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. ए मनिकंडन के मुताबिक जिन किसानों की जमीन टाउनशिप में शामिल की जा रही है, उन्हें बाजार दर से अधिक मुआवजा दिया जा रहा है, जिससे किसानों का भरोसा प्राधिकरण पर बढ़ा है। भूमि अधिग्रहण से पहले मुआवजा भ...