हमीरपुर, दिसम्बर 31 -- हमीरपुर, संवाददाता। नए साल की पूर्व सन्ध्या पर डीएम घनश्याम मीणा ने कहा कि वर्ष 2026 में प्रशासन नई ऊर्जा के साथ शासन की मंशानुरूप विकास कार्यों को आगे बढ़ाएगा। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' से वार्ता में डीएम ने जनपदवासियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि शासन की जनहितकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना प्राथमिकता है। कानून व्यवस्था से किसी किस्म का कोई समझौता नहीं होगा। जनपद में अवैध खनन और ओवर लोडिंग के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा। डीएम ने बताया कि आम जनमानस और प्रशासन के बीच की दूरी को पाटा जाएगा। इसके लिए प्रयास जारी हैं। ग्रामीण इलाकों में पंचायतें की जा रही हैं। जन सुनवाई में लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित किया जा रहा है। अन्य माध्यमों से आने वाली शिकायतें भी निस्तारि...